×

Asia Cup 2022 IND vs HK Live Streaming Online कब -कहां और किस चैनल पर भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच को देख सकते हैं लाइव 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में भारत और   हॉन्गकॉन्ग के बीच   बुधवार  31 अगस्त को  भिड़ंत होने वाली है । दोनों टीमें  दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही  आमने -सामने   होंगी ।मुकाबला  भारतीय समय  के हिसाब से  7.30 बजे से शुरु होगा ,जबकि मैच में टॉस  करीब   आधे घंटे पहले हो  जाएगा। भारत -हॉन्गकॉन्ग के बीच होने वाले मैच का  प्रसारण  आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

Asia Cup 2022 IND vs HK टीम इंडिया का सामना आज हॉन्गकॉन्ग से, जानिए पिच और मौसम का हाल
 


 मैच को आप    स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़  चैनलों पर देख सकते हैं ।  इसके अलावा  भारत और हॉन्गकॉन्ग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी  प्लस हॉटस्टार पर  कर सकते हैं।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Moments  बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के कुछ टॉप मोमेंट्स

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना पहले ही मैच के तहत   पाकिस्तान से  हुआ था जहां भारतीय टीम  5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल  रही ।टीम इंडिया ने  हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर  प्रदर्शन के दम पर  पाकिस्तान को आखिरी ओवर में मात दी थी।

घातक प्रदर्शन कर  Rashid Khan ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि

 हार्दिक पांड्या ने पहले जहां  घातक  गेंदबाजी  करते हुए  तीन विकेट चटकाए थे,वहीं इसके बाद बल्ले से जलवा दिखाते हुए नाबाद 33 रन  की पारी  खेली थी। हार्दिक पांड्या के अलावा   भुवनेश्वर  कुमार ने गेंदबाजी में  कमाल किया था ,उन्होने   घातक प्रदर्शन  करते हुए  4 विकेट चटकाए थे।टीम इंडिया  वैसे शानदार लय में चल रही है और ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग  के  खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी ही  रहा है। हॉन्ग कॉन्ग और   भारत  के बीच बेहद कम  अंतर्राष्ट्रीय मैच अब तक   खेले  गए हैं ।