×

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights  कोहली का शतक, भुवी का पंजा, भारत ने अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड के अपने आखिरी मैच के तहत भारत और अफगानिस्तान  के बीच आमना -सामना हुआ।गुरुवार 8 सितंबर को हुए भारत और अफगानिस्तान के इस मैच के तहत नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया  था और ऐसे में केएल राहुल ने टीम की अगुवाई की। भारत के लिए मुकाबले में विराट और भुवी  ने घातक प्रदर्शन कर  कोहराम मचा दियाा।

Asia Cup 2022 खराब फॉर्म से जूझ रहे  Babar Azam ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा
 

मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से हार मिली। मुकाबले में 213 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर  111 रन बनाकर ढेर हो गई।अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी की ,जिसके आगे अफगान बल्लेबाज टिक नहीं पाए।टीम के  तीन बल्लेबाज  तो अपना खाता ही नहीं खोल सके ।हालांकि इस मुश्किल परिस्थिति में भी इब्राहिम जनत ने  59 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी  खेली ।

IND VS AFG क्यों अफगान के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतरे  Rohit Sharma, जानिए बड़ी वजह
 

उनके अलावा  राशिद खान ने 15 और मुजीब उर रहमान ने 18रन की पारी का योगदान दिया। कप्तान मोहम्मद नबी ने 7 रन की पारी का योगदान दिया।भुवी की घातक गेंदबाजी का अंदाजा  आप इसबात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में  4 रन देकर 5 विकेट झटके ।

AUS VS NZ  न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे
 

यही नहीं  एक ओवर मेडन भी फेंका । भुवी के अलावा  अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट मिला।   मुकाबले में इससे पहले टॉस हारकर  टीम इंडिया ने   20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। भारत के लिए   विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 61 गेंदों में12 चौके की मदद  और 6 छक्के की दम पर नाबाद 112 रन की पारी खेली । विराट का यह  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में पहला शतक रहा है, वहीं  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में  71 वांशतक है जो  दो साल से ज्यादा वक्त के बाद आया है। कप्तान केएल राहुल ने 41गेंदों में 6  चौके और दो  छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली और ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 20 रन की पारी का योगदान दिया।

Live  IND vs AFG Asia Cup 2022 जानिए किस टीम ने जीता टॉस, भारत और अफगानिस्तान की प्लेइँग XI देखें यहां 
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights  देखें VIDEO