Asia Cup 2022, IND VS PAK, Wickets Highlights भारतीय पेसरों ने जमकर ढाया कहर, पाकिस्तानियों के छूट गए पसीने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के पहले ही मैच में 5 विकेट से करारी मात दी ।मुकाबले में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए148 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल किया।
पाकिस्तान के विकेट्स हाइलाइट्स-
पाकिस्तानी पारी की बात की जाए तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की ।भारत के तेज गेंदबाज भुवी ने अर्शदीप सिंह के हाथों बाबर आजम (10) को कैच कराकर पवेलियन भेजा । पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमान (10) के रूप में लगा, जो आवेश खान की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।इसके बाद इफ्तिखार अहमद (28) चलते बने ।
उन्हें हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया । पाकिस्तान को चौथा झटका मोहम्मद रिजवान (43) के रूप में लगा जो हार्दिक पांड्या की गेंद पर आवेश खान को कैच दे बैठे। रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंसी ।खुशदिल शाह (2) हार्दिक पांड्या का शिकार हुए और जडेजा को कैच दे बैठे। भुवी ने फिर सूर्यकुमार यादव को असिफ अली का कैच दिलाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज (1) का विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने शादाब खान को चलता किया।नसीम शाह के रूप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा और वह भी भुवी का शिकार बने। पाकिस्तान का आखिरी विकेट शहनवाज धानी (16) के रूप में गिरा जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए ।वहीं अर्शदीप सिंह ने दो विकेट और हार्दिक पांड्या को तीन विकेट मिले । आवेश खान को एक विकेट मिला।
Asia Cup 2022, IND VS PAK हाईवोल्टेज मैच में संकट में टीम इंडिया, रोहित की टीम पर हार का खतरा
भारत के विकेट हाइलाइट्स--
भारत की पारी की बात की जाए तो केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शुरुआत की ।टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका केएल राहुल के रूप में लगा ,जिन्हें नसीम शाह ने पवेलियन भेजा ।केएल राहुल गोल्डन डक हुए। दूसरा झटका रोहित (12) के रूप में लगा,जिन्हें मोहम्मद नवाज ने चलता किया।
वहीं इसके बाद मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली (35) को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। टीम का चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव (18) के रूप में गिरा जो नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं पांचवां विकेट रविंद्र जडेजा (35) का रूप में गिरा जो नवाज की गेंद पर बोल्ड हुए। हार्दिक पांड्या 33 रन और दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर नाबाद रहे।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज नेतीन विकेट लिए, वहीं नसीम शाह ने दो विकेट झटके।