×

IPL 2022 T20 क्रिकेट में Ashwin ने रचा इतिहास,  बना डाला यह बड़ा रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में   आरसीबी के खिलाफ  राजस्थान रॉयल्स के   स्पिनर आर  अश्विन ने घातक प्रदर्शन किया ।   राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में 29रनों  से जीत दिलाने में आर अश्विन ने बड़ी भूमिका अदा की ।   आर  अश्वि्न ने    4 ओवर में   17रन देकर तीन विकेट लिए।

IPL 2022  आरसीबी के इस खिलाड़ी ने उड़ाईं खेल भावना की धज्जियां, कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO
 


 दिग्गज  आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए  इतिहास रचा , साथ ही टी 20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड भी  अपने नाम कर  लिया।आर अश्विन टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। बता दें कि  आर अश्विन के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन के नाम  टी 20 क्रिकेट  में 271 विकेट हो गए हैं जबकि  इससे पहले पीयूष चावला  ने भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में  नंबर 1 पर थे।

 RCB vs RR मैदान पर Riyan Parag और Harshal patel के बीच हुई लड़ाई, गाली गलौज भी हुई ,देखें वायरल VIDEO

बता दें कि अब   पीयूष चावला दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके नाम कुल 270 विकेट हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर युजवेंद्रा चहल हैं जिनके नाम पर टी20 क्रिकेट में कुल 265 विकेट दर्ज हैं।  बत दें कि मौजूदा सीजन के तहत जहां पीयूष चावला नहीं खेल रहे हैं,

IPL 2022 ओपनिंग में भी फेल हुए Virat Kohli तो दुखी फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

वहीं युजवेंद्र चहल आर अश्विन के साथ ही राजस्थान रॉयल्स  टीम का हिस्सा हैं।आर अश्विन के प्रभावी प्रदर्शन से   राजस्थान रॉयल्स टीम को भी सीधे तौर पर फायदा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स  आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार जीत  दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच  गई है।राजस्थान रॉयल्स ने कहीं ना कहीं अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत किया है।