×

IND VS ENG डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर Arshdeep Singh खास क्लब में हुए शामिल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  में अपने  शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आए अर्शदीप सिंह को  टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में डेब्यू  का मौका दिया । तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करके 3.3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने  मेडन ओवर के साथ अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय स्पेल की शुरुआत की ।

IND VS ENG Suryakumar Yadav ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, ऐसा करने वाले बने 15वें भारतीय
 


मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने  अपने स्पेल के तीसरे ओवर में   रीस टॉप्ले  को विकेट के पीछे दिनेश  कार्तिक के हाथों कैच कराकर पहला विकेट हासिल किया।अर्शदीप सिंह ने मैट पार्किन्सन  को 20 वें ओवर  की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों इंग्लैंड की पारी  का अंत किया  और दूसरा विकेट अपने नाम किया।

IND vs ENG Rohit Sharma ने बतौर कप्तान तोड़ा Virat Kohli बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

अर्शदीप सिंह मैच में किफायती गेंदबाजी करते नजर आए।  अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली  21 गेंदों में 13  में कोई रन नहीं दिया ।उन्होंने दो गेंद  वाइड फेंकी।उनकी गेंदों पर दो चौके लगे ।  अर्शदीप सिंह  की  इकोनॉमी 5.15  की  रही । ऐसी  ही किफायती गेंदबाजी वो आईपीएल में करते रह हैं जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल होने मौका मिला।अर्शदीप सिंह अपने डेब्यू  अंतर्राष्ट्रीय  टी 20 में मेडन ओवरर फेंकने  वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं ।

Happy Birthday Sourav Ganguly 50 साल के हुए सौरव गांगुली, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

उनसे पहले जीत  आगरकर ,खलील  अहमद और नवदीप सैनी  ऐसा कर चुके  हैं ।ऐसे में अर्शदीप सिंह ने अपना नाम भारतीय गेंदबाजों के स्पेशल क्लब ममें शामिल दर्ज  करा लिया है। पहले  टी 20 मैच में  शानदार प्रदर्शन  करने के बावजूद  आखिरी दो टी 20 मैचों में  अर्शदीप सिंह  खेलते नजर नहीं आएंगे। अर्शदीप  सिंह को आखिरी दो टी 20 मैचों के  तहत मौका  नहीं दिया गया है।