IPL 2022 LSG vs CSK के मैच के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में लीग के 7 वें मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हुई। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया। लखनऊ और चेन्नई के मैच की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए।
IPL 2022 में फिर गरजा Ms Dhoni का बल्ला, T20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि
वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।लखनऊ की मौजूदा सीजन में पहली जीत रही और साथ ही उसने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार यह दूसरी हार रही है। लखनऊ की टीम जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच में लगाए गए जबरदस्त चौके,VIDEO
मौजूदा स्थिति देखी जाए तो अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स , गुजरात टाइटंस, केकेआर, लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के 2-2 अंक हैं।नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स , मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
हो गई बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2022 का खिताब जीतेगी ये टीम
सनराइजर्स हैदराबाद खराब नेट रन रेट की वजह से अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।आईपीएल 2022 का अभी तो शुरुआती दौर चल रहा है और अभी से अंक तालिका में रोमांचक स्थिति बनती जा रही है। बता दें कि आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत कुल 10 टीमों ने भाग लिया और ऐसे में टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है।