बांग्लादेश के खिलाफ Team India की शर्मनाक हार के बाद मचा हड़कंप, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है।बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हार मिली ।इससे पहले भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में 1 विकेट से हार मिली थी। लगातार दो मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है।
बांग्लादेश दौरे पर Team India को तगड़ा झटका, Rohit Sharma समेत ये तीन खिलाड़ी ODI सीरीज से हुए बाहर
टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट में हड़कंप मच गया है।बड़ी ख़बर है कि टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है । बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण , कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बारे में कहा कि, इस हार को चबाना काफी मुश्किल है।
IND vs BAN : टीम इंडिया को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक शिकस्त, ये रहे हार के 5 बड़े गुनहगार
हम बांग्लादेश की सीरीज के बाद तुरंत लंबित समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर भारत के खराब प्रदर्शन से बोर्ड हैरान है। वहीं खिलाड़ियों की चोटों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई है ।बांग्लादेश दौरे पर ही दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हुए ।
IND VS BAN 2nd ODI: चोटिल Rohit Sharma ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन नहीं दिला सके टीम इंडिया को जीत
वहीं दीपक चाहर ने भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की।वैसे भी पहले से ही भारतीय टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं।वहीं रविंद्र जडेजा भी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मैचों के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। बांग्लादेश दौरे पर जैसे भारत ने वनडे सीरीज गंवाई है,उससे वर्ल्ड कप तैयारियों को झटका लगा है।