Samachar Nama
×

बांग्लादेश दौरे पर Team India को लगा तगड़ा झटका, Rohit Sharma समेत ये तीन खिलाड़ी ODI सीरीज से हुए बाहर
 

rohit01--1-1111111111111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज गंवाई है। यही नहीं टीम इंडिया को सीरीज और मैच गंवाने के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था।

IND vs BAN :  टीम इंडिया को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक शिकस्त, ये रहे हार के 5 बड़े गुनहगार
 

rohit01--1-11111111111111333312222.JPG

मुकाबले के बाद राहुल द्रविड़ ने बताया है कि रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी अपनी चोट की वजह से आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा,दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के चलते आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। बता दें कि कुलदीप सेन को पहले वनडे मैच में चोट लगी थी,जिसके बाद वह दूसरे मैच में नहीं खेल सके।

IND VS BAN 2nd ODI: चोटिल  Rohit Sharma ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन नहीं दिला सके टीम इंडिया को जीत
 

rohit01--1-11111111111111333312222.JPG

वहीं रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगी,वहीं दीपक चाहर को गेंदबाजी करते हुए चोट का सामना करना पड़ा । दूसरे वनडे मैच के बाद बात करते हुए द्रविड़ ने   कहा, हम कुछ चोटों से जूझ रहे हैं जो आदर्श नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है।

IND VS BAN 2nd ODI Highlights: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 5 विकेट से मिली हार, बांग्लादेश ने जीती सीरीज
 

rohit01--1-11111111111111333312222.JPG

मुझे लगता है कि दीपक और रोहित अगला मैच जरूर मिस करेंगे।कुलदीप भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे कि उनकी चोट कैसी है और पुष्टि करें कि वह टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं  या नहीं।अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी ,लेकिन अगले मैच से उनका बाहर होना तय है। रोहित शर्मा अगर टेस्ट सीरीज से भी बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा।
rohit01--1-11111111111111333312222.JPG

Share this story