Samachar Nama
×

IND VS BAN 2nd ODI: चोटिल  Rohit Sharma ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन नहीं दिला सके टीम इंडिया को जीत
 

rohit0-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे वनडे मैच के तहत भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा ।बुधवार को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच के तहत बांग्लादेश ने 5 रन से जीत दर्ज करने के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था।बांग्लादेश पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

IND VS BAN 2nd ODI Highlights: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 5 विकेट से मिली हार, बांग्लादेश ने जीती सीरीज
 

ROHIT001-1-11111इस चोट की वजह से ही हिटमैन रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं उतर सके।मुकाबले में  272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जब मुश्किल फंसी , तब 9वें नंबर पर रोहित शर्मा  उतरे । हिटमैन  रोहित शर्मा ने टूटे अंगूठे के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी की ।वह भारत को जीत करीब तो लेकर गए, लेकिन टीम इंडिया को आखिरी गेंद हार पर सामना करना पड़ा । कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में 28 गेंदों में नाबाद  51 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
 

Rohit Sharma IND vs AUS steve smith -0---1111111-111.PNGअपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 3 चौके और  5 छक्के जड़े।वैसे रोहित शर्मा खराब फॉर्म से  इन दिनों जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने दबाव से भरे इस मैच में खुद की काबिलियत साबित की ।हालांकि रोहित शर्मा का दुर्भाग्य ही रहा कि टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  50 ओवर में  7विकेट पर 271 रन बनाए।

बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, Team India के लिए बना 'दुश्मन'
 

Rohit Sharma T20 Captaincy: ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा से छीन सकते है टी20 टीम की कप्तानी, एक है दौड में सबसे आगे

बांग्लादेश के लिए  मेहदी हसन  ने 83 गेंदों  में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। महमुदुल्लाह  ने 96 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।भारत की टीम 50  ओवर में 9 विकेट पर  266 रन बना सकी । भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों में 82 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने  56गेंदों में 56 रन की पारी खेली।
rohit-sharma-suffered-a-blow-to-his-thumb1111

Share this story