Samachar Nama
×

बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, Team India के लिए बना 'दुश्मन'

बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, Team India के लिए बना 'दुश्मन'

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए।इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी  शिखर धवन रन बनाने में नाकाम रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। बांग्लादेश  के खिलाफ  तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही  धवन का करियर खत्म  हो सकता है ।

साल 2022 में वनडे क्रिकेट के तहत Virat Kohli रहे हैं फ्लॉप, आंकड़े हैं हैरान करने वाले
 


Dhawan

शिखर धवन  पिछली  34 वनडे पारियों से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।आखिरी बार  शिखर धवन  के बल्ले से वनडे में  शतक 9 जून 2009 को निकला था। उन्होंने  वनडे विश्व कप  में तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों  की पारी खेली थी। बता दें कि शिखर धवन  का खराब प्रदर्शन उन्हें टीम से बाहर  कर  सकता है।

David Warner ने लिया चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया बड़ा ऐलान

dhawan

 

यही नहीं अगले साल होने  वाले वनडे विश्व कप के लिए धवन की दावेदारी कमजोर हो सकती है।शिखर धवन के फ्लॉप शॉ के बाद अब युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी हो जाता है। 2023 वनडे विश्व कप को देखते हुए अब भारतीय टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ  जैसे खतनाक बल्लेबाज को टीम में ला सकती है ।

IND vs BAN: विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज ने इस अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

 Shikhar Dhawan,

पृथ्वी शॉ  भी एक विस्फोट बल्लेबाज हैं। हाल ही में घरेलू क्रिकेट के तहत उनका दमदार प्रदर्शन रहा है।यही नहीं विश्व कप  भारत की धरती पर होना है । पृथ्वी शॉ  भारतीय   पिचों पर बेहद खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं।  ऐसे  में वह टीम इंडिया के लिए काफी उपयोग साबित हो सकते हैं।बांग्लादेश दौरे  पर  भारतीय टीम ने  खराब प्रदर्शन किया है, ऐसे में बीसीसीआई  टीम इंडिया को लेकर बड़े फैसले ले सकता है।

 Shikhar Dhawan,

Share this story