Samachar Nama
×

IND vs BAN: विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज ने इस अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे वनडे मैच के तहत बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा के फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद विराट कोहली और  शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आए। पर बतौर ओपनर विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए।

Mehidy Hasan Miraz ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ली ख़बर, शतक ठोककर रचा इतिहास 
 


"IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222222245511112222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222455" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222"

वह महज  5रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का महत्वपू्ण विकेट इबादत हुसैन ने लिया। यही नहीं इबादत हुसैन ने विराट कोहली को आउट करके अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। बता दें कि बांग्लादेश के लिए पारी का दूसरा ओवर करने इबादत हुसैन आए।इबादत हुसैन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली के स्टम्प्स उखाड़ दिए।

IND Vs BAN:बतौर ओपनर Virat Kohli हुए फ्लॉप, सलामी के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड

"IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222222245511112222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222455" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222"

विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर हर कोई चौंक गया। विराट कोहली को आउट करने के बाद इबादत ने अपना सिग्नेचर सैल्यूट किया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।इससे काफी पसंद किया जा रहा है,लेकिन कोहली के आउट होने से उनके  फैंस निराश हो गए । 

 IND VS BAN :मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

"IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222222245511112222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222455" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-1111111112222222" "IND vs BAN Virat Kohli VIDEO-111111111222"

आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।बांग्लाादेश ने  50  ओवर में  7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इस दौरान मेहदी हसन ने 8 चौके और  4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों में  7 चौके की मदद से 77 रनों की पारी खेलने का काम किया।सीरीज के पहले मैच  के तहत बांग्लादेश ने   विकेट से  जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की टीम  की निगाहें वनडे सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए करो या मरो की जंग है।

Virat Kohli 111111111.PNG

Share this story