Aakash Chopra ने कर दी भविष्यवाणी, एक कैलेंडर वर्ष में IPL के हो सकते हैं दो चरण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं । आकाश चोपड़ा ने हाल ही में आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के फ्यूचर को लेकर बात की है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि आईपीएल में अगर मैचों की संख्या 140 होती है तो फिर सीजन का आयोजन दो चरण के तहत कराया जा सकता है।
IPL 2022 में Virat Kohli के इस ट्वीट ने मचाया तहलका, बना डाला ये रिकॉर्ड
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मुझे लगता है कि फ्यूचर में हर कैलेंडर ईयर में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं और यह भी ज्यादा दूर की बात नहीं है। आकाश चोपड़ा की बात पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सहमति जताई है।
Ravi Shastri ने कर डाली ये मांग, खत्म किया जाना चाहिए क्रिकेट का ये प्रारूप
आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा कि आगे यह हो सकता है ।140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाए , दो चरण में ।आप कुछ नहीं कह सकते । उन्होंने आगे कहा कि, आप सोच सकते हो कि यह बहुत ज्यादा है लेकिन भारत में कुछ भी ओवडोज नहीं है ।
भारत के इस युवा स्टार बल्लेबाज से खौफ खाते हैं Rashid Khan, खुद किया नाम का खुलासा
मैं बायो बबल के बाहर हो लोगों को देख चुका हूं , कोविड -19 से बाहर होने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रह हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है। बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2022 का आयोजन 10 टीमों के साथ किया गया, टूर्नामेंट में 74 मैच खेले गए।आने वाले वक्त में आईपीएल टूर्नामेंट के मैचों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।