Samachar Nama
×

IPL 2022 में Virat Kohli के इस ट्वीट ने मचाया तहलका, बना डाला ये रिकॉर्ड

IPL 2022: ‘हा हा IPL चैम्पियन…’ Virat Kohli ने की ट्रॉफी ना जीत पाने पर खुलकर बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। विराट कोहली आईपीएल 2022 के तहत   जलवा दिखाने में भले  नाकाम रहे हों, लेकिन  उनकी  एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए  रिकॉर्ड बना दिया है।आईपीएल 2022 सीजन में  मुंबई इंडियंस के खिलाफ  दिल्ली कैपिटल्स   मैच हार गई थी । दिल्ली  के हारने की वजह से   आरसीबी ने  16 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था ।विराट कोहली ने इसके बाद ही ट्वीट किया  था।

Ravi Shastri ने कर डाली ये मांग,  खत्म किया जाना चाहिए क्रिकेट का ये प्रारूप
 


IPL 2022: “वो बहुत ही इमोशनल आदमी है”, मैच विनिंग पारी के बाद Virat Kohli के लिए कप्तान फाफ ने कही ये बडी बात

विराट कोहली  का वही ट्वीट  सोशल मीडिया    पर सबसे ज्यादा शेयर करने वाला ट्वीट बना है। विराट कोहली  को यह ट्वीट 27.8 हजार लोगों ने रीट्वीट किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर दूसरे सबसे  चर्चित खिलाड़ी महेंद्र  सिंह धोनी  रहे ।

भारत के इस युवा स्टार बल्लेबाज से खौफ खाते हैं Rashid Khan, खुद किया नाम का खुलासा 

virat

दिल्ली और मुंबई  के बीच मैच के बाद   मुंबई की जीत पर बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह मिल गई थी ।  विराट द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर सबसे  ज्यादा शेयर करने वाला ट्वीट बना । इस  ट्वीट में कोहली ने कोलकाता लिखा था और  फ्लाइट वाला  इमोजी भी लगाया था ।  

ENG VS NZ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस वजह से परेशान नजर आए Stuart Broad, जानिए यहां

‘कईयों के पास मुझे खरीदने का था मौका, लेकिन मुझपर विश्वास नहीं किया’, छलका Virat Kohli का दर्द

बता दें कि क्वालिफायर 1और एलिमिनेटर    मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन  में खेला गया था।आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के मैच   महाराष्ट्र  के मुंबई और पुणे में खेले गए थे । यही वजह रही  कि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद  आरसीबी की टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई।आईपीएल  2022 के पिछले सीजन खत्म होने के साथ ही  ट्विटर ने  विराट कोहली  के ट्वीट को लकर बड़ा खुलासा किया है। आईपीएल के बाद विराट कोहली  ने आराम लिया, वह दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ 9 जून से शुरु होने वाली टी 20 सीरीज में  खेलते  हुए नजर नहीं आएंगे।

‘कईयों के पास मुझे खरीदने का था मौका, लेकिन मुझपर विश्वास नहीं किया’, छलका Virat Kohli का दर्द

Share this story