Samachar Nama
×

भारत के इस युवा स्टार बल्लेबाज से खौफ खाते हैं Rashid Khan, खुद किया नाम का खुलासा 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: करामाती Rashid Khan का ​जादू फिर चढा फैंस के सर, अकेले ध्वस्त कर दिया लखनउ का किला, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राशिद खान की गिनती   दुनिया के बेहतरीन  स्पिनर में होती है।आईपीएल 2022 के तहत   राशिद खान    गुजरात टाइटंस   का हिस्सा रहे।इस टीम ने ही डेब्यू सीजन के तहत खिताब जीता है। गुजरात  टाइटंस  की टीम के लिए  राशिद  खान ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ENG VS NZ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस वजह से परेशान नजर आए Stuart Broad, जानिए यहां
 

IPL 2022: Rashid Khan ने कुछ इस तरह भरी हुंकार, कहा ‘मौका मिलते ही विकेट लूंगा, इतना स्मार्ट हूं’

 वैसे हम राशिद खान ने खुलासा  करके बताया  कि वह  किस स्टार  भारतीय से  खौफ खाते हैं । राशिद शुभमन गिल का नाम  लिया है जो आईपीएल 2022 सीजन के तहत      गुजरात टाइटंस के लिए  खेले हैं।शुभमन गिल    ने   राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ  फाइनल  मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था।

Australia tour of Sri Lanka 2022  श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया को झटका, टीम में हुई कोरोना की एंट्री
 

rashid-khan111111111111.JPG

राशिद खान ने खुलासा करते हुए  बताया कि    उन्हें उनकी टीम के साथ शुभमन गिल  को गेंद रने में काफी मुश्किल होती है । राशिद खान का यह भी कहना रहा  कि    गेंदबाजी  करते  वक्त वह शुभमन गिल के सामने कठिनाई का सामना  करते हैं । राशिद खान ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ भी की है।  राशिद खान ने  शुभमल  की जमकर तारीफ भी की है । राशिद खान ने कहा कि  काफी गर्व है कि  शुभमन गिल हमारी टीम का हिस्सा हैं।उनके रहने से टीम में पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है ।

ENG vs NZ,1st Test कब-कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे Live

Shubman Gill IPL 202211111111111

जिस तरह से गिल ने पूरे टूर्नामेंट में खेला, वो अविश्वसनीय है ।मैं कॉफी खुश हूं कि वह हमारी टीम के  सदस्य  हैं।  साथ ही राशिद ने कहा कि शुभमन गिल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज जिन्हें  गेंदबाजी करने में कठिनाई महसूस होती है।  शुभमन गिल   आईपीएल  के अलावा भारतीय टीम के लिए भी जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कम मौके मिले हैं।

IPL 2022, PBKS vs GT: कभी कभी बहुत बढीया शॉट्स लगते हैं, क्या बोले प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद Shubhman Gill?

Share this story