AUS vs AFG Live T20 WC 2022 अफगानिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में 38 वें मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है ।दोनों टीमों के बीच मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, जहां ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था। मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करनी होगी ।कंगारू टीम पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।
T20 World Cup 2022 गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली, विराट-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे कीमती
आज यहां ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व एरोन फिंच कर रहे हैं, वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी मोहम्मद नबी के हाथों में है।अफगानिस्तान के खिलाफ मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम रहने वाला है । मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 4 मैचों में 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। कंगारू टीम को नेट रन रेट काफी खराब है।ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसके अधिकतम 7 अंक हो जाएंगे, ऐसे में सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए नेट रन रेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पूर्व पाकिस्तानी PM Imran Khan पर हुआ जानलेवा हमला , Shoaib Akhtar ने दिया ये बड़ा बयान
अफगानिस्तान के लिए तो टूर्नामेंट लगभग खत्म हो चुका है।वैसे अफगान की टीम ऑस्ट्रेलिया का ही खेल खराब कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का टी 20 में कभी आमना -सामना नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये केवल तीन बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2012, 2015 और 2019 में तीनों मुकाबलों के तहत अफगानिस्तान को हराया।
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्ला गुरबाज (w), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कैमरन ग्रीन, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w/c), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड