×

Rishabh Pant ने बल्ले से रचा इतिहास, दो बड़े खास रिकॉर्ड कर लिए अपने नाम

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत बड़ी पारी भले ही ना खेल सके, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी से पारी में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । यही नहीं ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलने के साथ ही दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 45 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और दो छ्क्के लगाए।

IND VS BAN: बांग्लादेशी स्पिनर के जाल में फंसे Virat Kohli, आउट होकर रह गए हक्के-बक्के-VIDEO
 


 

ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान ही अपने चार हजार अंतर्राष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए हैं । ऋषभ पंत के करियर पर गौर करें तो उन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 2169 रन बनाए हैं।इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए ।वहीं 26 वनडे मैचों में 865 रन बना चुके हैं । वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

टेस्ट में भी  KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

वहीं  66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 987 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 3 अर्धशक लगाए हैं।ऋषभ पंत ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने के साथ ही एक और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं ।

LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1: टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब, लंच ब्रेक तक का स्कोर 85/3


ऋषभ पंत ने यह कारनामा  54 पारियों में किया है।इस मामले में पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी टॉप पर मौजूद हैं , जिन्होंने 6 पारियों  में  50 छक्के पूरे किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर  रोहित शर्मा  हैं, जिन्होंने  51 पारियों में 50 छक्के पूरे किए हैं।तीसरे नंबर पर अब ऋषभ पंत आ गए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से  जूझ रहे  ऋषभ पंत  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ हद तक लय में नजर आए हैं।