×

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा, Rohit Sharma को पछाड़ा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में  बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर  को 7 रन से रोमांचक मात  देने का काम किया।इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स   के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। बता   दें कि   आईपीएल में देवदत्त  पडिक्कल ने अपने   एक हजार रन पूरे कर लिए हैं ।   पडिक्कल ने कोलकाता के  खिलाफ खेलते हुए 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से  34 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 अकेले ही KKR पर कहर बनकर टूटे Yuzvendra Chahal, हैट्रिक लेकर मचाया गदर

इस पारी के दौरान ही उन्होंने आईपीएल में अपने एक हजार रन   भी  पूरे किए। उन्होंने 35 पारियों में ये कारनामा किया और  ऋषभ पंत के साथ आईपीएल में संयुक्त रूप से  तीसरे  सबसे तेज  एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। देवदत्त पडिक्कल ने इस मामले में        महेंद्र सिंह  धोनी  और गौतम  गंभीर जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

Rohit SharmaIPL 2022  KKR पर RR की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट


गंभीर ने   36 पारियों में  और धोनी -रोहित ने  37 पारियों में    एक हजार रन बनाए थे। आपको बता दें कि    आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में    सचिन तेंदुलकर सबसे आगे  रहे थे । तेंदुलकर ने  31 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे ।

IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान - कोलकाता के इन बल्लेबाजों ने मैच में की चौकों की बरसात , देख लीजिए VIDEO

वहीं  दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 34 पारियों में यह कारनमा किया। देवदत्त पडिक्कल  इस सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स    के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह आरसीबी के  लिए  खेले हैं।    आरसीबी के साथ ही  देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू किया ।  उन्होंने पहले ही आईपीएल  सीजन में 15 मैचों में 473 रन बनाकर  सभी का ध्यान खींचा था । पिछले सीजन में     देवदत्त पडिक्कल ने 14 मैचों में 411 रन बनाए थे।