IPL 2022 भारत के स्टार खिलाड़ी की खुली पोल, शर्मनाक तरीके से हुआ आउट-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में विजय शंकर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ फ्लॉप रहे । दरअसल विजय शंकर जिस तरह से आउट हुए हैं, उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात ने विजय शंकर को नंबर -3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा ।
IPL 2022 GT vs LSG नंबर - 4 पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Hardik Pandya ने किया खुलासा
विजय शंकर क्रीज पर टिककर कुछ कर पाते, उससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने उनका काम तमाम कर दिया है। विजय शंकर को काफी उम्मीदें थी लेकिन दुश्मंथा चमीरा की यॉर्कर गेंद पर विजय शंकर चारों खाने चित्त हो गए और औंदे मुंह गिर पड़े ।इस यॉर्कर का विजय शंकर के पास कोई जवाब नहीं था। वह 6 गेंदों में 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
IPL 2022 लखनऊ को मिला 'जूनियर' एबी डिविलियर्स, डेब्यू मैच में बल्ले से मचाई तबाही- VIDEO
फ्लॉप प्रदर्शन के बाद गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। विजय शंकर को 3 डी प्लेयर कहा जाता है लेकिन पिछले 2-3 सालों में वो 3 डी तो दूर 1डी भी नजर नहीं आए हैं।
IPL 2022 Shubman Gill ने फील्डिंग से मचाया तहलका, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
विजय शंकर की बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर कमेंट करके इस 3 डी प्लेयर को ट्रोल भी कर रहे हैं। विजय शंकर वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 2019 के विश्व कप में अंबाती रायडू पर तरजीह दी गई थी लेकिन यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अपने आपको स्थापित नहीं कर पाया है। विजय शंकर पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं और उनकी भारतीय टीम में तब ही वापसी हो सकती है जब शानदार फॉर्म हासिल कर पाएंगे।