×

IND vs WI T20 Series भारत और वेस्टइंडीज में से किसका पलड़ा रहेगा भारी , देखें दोनों टीमों के आंकड़े
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और वेस्टइंडीज के  बीच  वनडे मैचों की सीरीज के बाद टी 20 सीरीज खेली जाएगी।   दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच  टी 20 सीरीज का आगाज 16 फरवरी को होने वाले मैच से होगा।  

IND vs SLभारत और  श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में  हुआ बदलाव, देखें  Full Schedule

टी 20 सीरीज के  शुरु होने से पहले हम यहां दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा।  बता दें कि भारत और  वेस्टइंडीज के बीच कुल 17 टी 20 मैच खेले गए हैं  इनमें से भारत ने 10 मैचों के तहत  जीत दर्ज की है , जबकि कैरेबियाई टीम को  6 मैचों में सफलता मिली है।

मुश्किल में फंसी Team India पर मंडराया संकट, जानिए क्या है बड़ी वजह
 

 दोनों टीमों के बीच एक टी 20 मैच बेनतीजा भी रहा। भारत का वेस्टइंडीज  के खिलाफ टी 20 में  शानदार रिकॉर्ड है ।भारत काजीत का प्रतिशत 62.5 है , वहीं वेस्टइंडीज  37.5 प्रतिशत मैच ही जीत पाया है। रोहित की टीम इस सीरीज को जीत इसमें और इजाफ करना चाहेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें अपना रिकॉर्ड सुधार करने पर होंगी।

 IND vs WI Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच होगी जंग, निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
 

माना जा रहा है कि  रोहित  शर्मा की अगुवाई  वाली भारतीय टीम विंडीज पर भारी पडे़गी । टीम इंडिया इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल  रही है।भारतीय टीम ने    हाल ही में वनडे सीरीज के तहत वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ किया । हाल ही में वनडे सीरीज के तहत वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ किया ।  टीम इंडिया अगर  अपनी लय को कायम रखती हैतो टी 20 सीरीज के तहत भी वेस्टइंडीज का काम तमाम कर देगी।