Samachar Nama
×

IND vs SLभारत और  श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में  हुआ बदलाव, देखें  Full Schedule

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के  भारत  दौरे के  शेड्यूल में बदलाव किया गया है , जिसकी जानकारी सामने आ गई है। भारत और श्रीलंका को फरवरी में तीन वनडे और   दो टेस्ट मैच खेलने है।बीसीसीआई  ने शेड्यूल में बदलाव किया है । श्रीलंका की  टीम दौरे की शुरुआत    टी 20 सीरीज से करेगी।  

IND vs WI 2nd ODI, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए सर्वाधिक 4 विकेट

बता दें कि सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ  में खेला जाएगा। भारत और   श्रीलंका के बीच  डे- नाइट टेस्ट मैच  भी खेला जाएगा। बोर्ड के सचिव   जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टी 20 सीरीज का पहला मैच  लखनऊ में होगा , दूसरे और तीसरे टी 20  के मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाल में  खेले जाएंगे।

Team India को रौंदकर ये टीम बनी ICC Test Rankings में नंबर वन

कोरोना की वजह से वेन्यू में कटोती  गई है । टेस्ट के मुकाबले मोहाली और बैंगलोर में होंगे ।पहला टेस्ट  4 से 8 मार्च तक मोहाली में होगा । वहीं दूसरा   मैच  डे - नाइट टेस्ट के रूप में 12 से 16 मार्च तक बैंगलुरु में खेला जाएगा। बता दें  कि विराट कोहली भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके हैं ।

Team India test sad

बीसीसीआई  को जल्द टेस्ट कप्तान का ऐलान भी करना होगा।   विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है जिन्हें टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।बता दें कि टी 20  सीरीज के सभी मैच धर्म शाला में खेले जाएंगे । वहीं टेस्ट मैच मोहाली और बैंगलोर में होंगे।भारतीय टीम  फिलहाल विंडीज के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं। वनडे के बाद   टीम इंडिया   तीन टी 20 मैचों की सीरीज  विंडीज के खिलाफ खेलने वाली है।
IND vs WI Match Preview, लाज बचाने उतरेगी आखिरी मैच जीत कर वेस्टइंडीज

सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20: 24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20: 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20: 27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): 12 से 16 मार्च (बेंगलुरु)

Share this story

Tags