IND vs SLभारत और श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें Full Schedule
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के भारत दौरे के शेड्यूल में बदलाव किया गया है , जिसकी जानकारी सामने आ गई है। भारत और श्रीलंका को फरवरी में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने है।बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव किया है । श्रीलंका की टीम दौरे की शुरुआत टी 20 सीरीज से करेगी।

बता दें कि सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच डे- नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। बोर्ड के सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टी 20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होगा , दूसरे और तीसरे टी 20 के मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाल में खेले जाएंगे।

कोरोना की वजह से वेन्यू में कटोती गई है । टेस्ट के मुकाबले मोहाली और बैंगलोर में होंगे ।पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च तक मोहाली में होगा । वहीं दूसरा मैच डे - नाइट टेस्ट के रूप में 12 से 16 मार्च तक बैंगलुरु में खेला जाएगा। बता दें कि विराट कोहली भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके हैं ।

बीसीसीआई को जल्द टेस्ट कप्तान का ऐलान भी करना होगा। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है जिन्हें टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।बता दें कि टी 20 सीरीज के सभी मैच धर्म शाला में खेले जाएंगे । वहीं टेस्ट मैच मोहाली और बैंगलोर में होंगे।भारतीय टीम फिलहाल विंडीज के खिलाफ सीरीज में व्यस्त हैं। वनडे के बाद टीम इंडिया तीन टी 20 मैचों की सीरीज विंडीज के खिलाफ खेलने वाली है।

सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20: 24 फरवरी (लखनऊ)
दूसरा टी20: 26 फरवरी (धर्मशाला)
तीसरा टी20: 27 फरवरी (धर्मशाला)
पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च (मोहाली)
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): 12 से 16 मार्च (बेंगलुरु)

