Samachar Nama
×

मुश्किल में फंसी Team India पर मंडराया संकट, जानिए क्या है बड़ी वजह

1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया साल 2022  में मुश्किल में दिख रही है क्योंकि टीम के   खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं।बता दें कि भारत को  विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज  खेलनी है । टी 20 सीरीज के शुरु होने  से पहले  उपकप्तान रोहित  शर्मा और वाशिंगटन सुंदर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 IND vs WI Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच होगी जंग, निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
 


virat vs rohit t20 --11.jpg

बता दें कि इससे पहले  कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। टी 20  और वनडे टीम के उपकप्तान राहुल का चोट से पुराना नाता है । टी 20 सीरीज से पहले वे विंडीज  के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं उतर सके थे । इसके अलावा घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई  टेस्ट सीरीज में भी चोट के कारण बाहर होगए  थे।

Women's World Cup की प्राइज मनी हुई दुगनी, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम

virat vs rohit t20 --11.jpg

उनका बार - बार चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब है । वहीं युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर   भी पिछले एक साल से आधा  दर्जन बार  चोटिल हो चुके हैं। इस कारण वे टी 20 विश्व कप  भी नहीं खेल सके थे। वे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे।

Richa Ghosh ने किया बड़ा कारनामा, मिताली राज के साथ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

virat vs rohit t20 --11.jpg

इससे पहले वे कोरोना के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके थे , चोट के  कारण वे आईपीएल के दूसरे चरण  व टी 20 विश्व कप में भी नहीं उतर सके थे। भारत के वनडे और टी 20 के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटों  से जूझते रहे  हैं। इस  कारण  उनके टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाने पर भी सवाल उठते रहे हैं।  खिलाड़ियों की चोटें भारतीय टीम को मुश्किल में फंसाने का काम करती हैं।

virat vs rohit t20 --11.jpg

Share this story