×

IPL 2021 Sunrisers Hyderabadसे  David Warner की हमेशा के लिए  छुट्टी, ऐसे हुआ साफ
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद  फ्रेंचाईजी के बीच  सब कुछ अच्छा नहीं   है। बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले पेज में   खराब  प्रदर्शन की वजह से  डेविड वॉर्नर को  हटाकर केन विलियमसन की कप्तानी सौंप दी गई थी। यही नहीं वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के बाद  प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।

IPL 2021 MI vs PBKS करो या मरो के मैच में मुंबई- पंजाब के बीच जंग, कौन सी टीम किस पर  पड़ेगी भारी
 


वहीं अब दूसरे फेज के तहत     शुरुआती दो मैचों में डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा  तो   राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ  मैच में  वॉर्नर  को प्लेइंग इलेवन से बाहर  कर दिया गया । अब डेविड वॉर्नर ने खुद इस बात  संकेत दे दिए हैं कि वह  हैदराबाद  के लिए दुबारा नहीं खेलेंगे। बता दें कि  हैदराबाद ने   वॉर्नर की जगह    जेसन  रॉय को मौका दिया ।

IPL 2021 MI vs PBKS इन खिलाड़ियों  के साथ उतरी सकती हैं  मुंबई और पंजाब, देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

जेसन  रॉय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम   जीत  दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जेसन रॉय ने  शानदार  बल्लेबाजी करते हुए    42 गेंदों में  8 चौक और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए  और  उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। बता  दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच  के दौरान हैदराबाद फील्डिंग कर रही थी तब फ्रेंचाईजी ने  इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया , क्या वॉर्नर    स्टेडियम में हैं।

IPL 2021, KKR vs DC कब-कहां और कैसे  देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट,  जानिए  सब कुछ यहां

हमें वह दिख नहीं रहे । इस कमेंट  पर वॉर्नर ने जवाब दिया और  इशारों-इशारों में बता दिया  कि वह हैदराबाद की जर्सी में दुबारा नहीं खेलेंगे।वॉर्नर ने ने जवाब देते हुए लिखा,  लिखा, 'बदकिस्मती से ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन कृपया सपोर्ट करते रहें।' डेविड वॉर्नर ने इस सीजन के  तहत बाकी बचे हुए मैचों के तहत खेलते हुए शायद  नजर आए हैं।वहीं अब वह इस फ्रेंचाईजी से भी अलग हो सकते हैं।