IPL 2021 MI vs PBKS करो या मरो के मैच में मुंबई- पंजाब के बीच जंग, कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 42 वें मैच के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। 10 मैच खेलने के बाद दोनों टीमों ने इस सीजन के तहत 4-4 मैच जीते हैं।मुंबई और पंजाब को अगर प्लेऑफ का टिकट लेना है तो जीत के साथ ही आगे बढ़ना होगा। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के दूसरे फेज में अब तक जीत दर्ज नहीं की है ।

ऐसे में वह अब जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी। पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस अगर एक और मैच हारती हैतो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।केएल राहुल की टीम अगर चमत्कारिक प्रदर्शन करती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 27 बार भिड़ंत हुई है ।इन मैचों में से दोनों टीमों ने बराबरी का ही प्रद्रशन किया है, क्योंकि 14 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है जबकि 13 मैचों में पंजाब किंग्स जीतने में सफल रही। मंगलवार को केएल राहुल की टीम को जीत मिलती है तो वो मुंबई के बराबर 14 मैचों में सफलता प्राप्त कर लेगी।
बता दें कि मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है।वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney Hotstar App पर कर सकते हैं।
IPL 2021, KKR vs DC किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी कोलकाता -दिल्ली , जान लीजिए प्लेइंग XI



