×

IPL 2021 KKR के  खिलाफ मैच में  RCB की टीम उतरेगी ब्लू जर्सी में,  जानिए आखिर क्यों 
 

 

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। आईपीएल   2021 के दूसरे  चरण  के तहत आरसीबी को  अपने पहले मैच के तहत    20 सितंबर को  केकेआर से भिड़ना है। इस मुकाबले के तहत विराट कोहली की टीम  आरसीबी ब्लू जर्सी में उतरेगी।दअसल कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स  के सपोर्ट में   फ्रेंचाईजी  टीम आरसीबी  ने यह फैसला लिया है ।

Gautam Gambhir का बड़ा दावा, IPL 2021 में ये टीम जीतेगी खिताब 
 

इस जर्सी को पीपीआई  किट के कलर में बनाया गया है और खिलाडि़यों  के जर्सी नंबर   और नाम के साथ मैसेज भी लिखे गए हैं। जर्सी नंबर के साथ मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने , हाथ धोने के मैसेज दिए गए हैं जिससे लोग कोविड-19 महामारी के  खिलाफ जंग जारी रखने के लिए प्रेरित हों।

CPL 2021 सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें, जानिए कब होंगे  मुकाबले 
 

कप्तान विराट कोहली इस  बारे में बताया कि इस खास मकसद के लिए फ्रेंचाईदी  वित्तीय मदद भी देगी। बता दें कि आरसीबी  हर साल  आईपीएल के  तहत      रेड   जर्सी में खेलती है  जबकि हर साल वह एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है जिसका मकसद होता है ।  एन्वॉयरमेंट को सपोर्ट करना । इस बार आरसीबी  कीटीम  ग्रीन की जगह ब्लू जर्सी में खेलने उतरेगी।

मौके नहीं मिलने पर Kuldeep Yadav का छलका दर्द,  अपनी टीम पर लगाए  बड़े आरोप
 

आरसीबी के खिलाड़ियों ने बताया है कि क्यों  यह ब्लू जर्सी बहुत खास है । 2022  से पूरी दुनिया कोविड-19 प्रकोप सेजूझ रही है । पूरी  दुनिया में करोड़ों लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं । कोविड -19 के लचेत  खिलाड़ियों  को भी बायो बबल में रहकर खेलना पड़ रहा है ।बायो  सिक्योर   वातावरण में  खिलाड़ियों को   पूरे टूर्नामेंट के दौरन रहना पड़ता है।बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।टीम की निगाहें ट्रॉफी पर रहने वाली हैं।