×

IPL 2022 RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, Virat Kohli पर खर्च किए इतने करोड़

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   आरसीबी  ने आईपीएल 2022 के लिए  महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को  रिटेन किया है । आरसीबी ने  विराट कोहली को रिेटन किया है । विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ खर्च  करके पहले खिलाडी़ के रूप में रिटेन किया है। बैंगलोर ने      विराट कोहली के अलावा  कंगारू ऑलराउंडर  ग्लेन  मैक्सवेल  और मोहम्मद  सिराज  को टीम में  बरकरार रखा है।

IPL 2022 Mega Auction से पहले इन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर टीमों ने सभी को किया हैरान


ग्लेन मैक्सवेल को दूसरे नंबर  के  खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है और उन पर  11 करोड़  टीम ने खर्च किए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज    को   7 करोड़ खर्च कर  टीम  ने  अपने साथ बनाए रखा है। वैसे तो   अधिकतम  चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति  थी।, लेकिन आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया।

Omicron के खौफ के बीच क्या Team India करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा, Sourav Ganguly ने दिया ये जवाब

आईपीएल  की सभी टीमों के पास पर्स में  90 करोड़  रूपए हैं । ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को  रिटेन करने के बाद आरसीबी के 33 करोड़ खर्च हो गए हैं। आरसीबी  की टीम आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में  57 करोड़ की रकम के साथ उतरेगी।विराट कोहली  बैंगलोर  की कप्तानी  छोड़ने का फैसला पहले ही कर चुके  हैं ।

IPL 2022 Retention सनराइजर्स हैदराबाद का चौंकाने वाला फैसला,  इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन 

ऐसे में   टीम को  अब नया कप्तान  तलाशना होगा।  नीलामी में आरसीबी ऐसे खिलाड़ी पर दांव भी लगाती नजर आ सकती है जिसे कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि विराट कोहली के बाद आरसीबी में कप्तान बनने के बाद दावेदार   एबी डीविलियर्स ही थे लेकिन वह    क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे। बता  दें कि आईपीएल के अगले सीजन में  सभी टीमें बिल्कुल बदली हुई नजर आने वाली हैं।