×

IPL 2021  मैदान पर उतरते ही  कप्तान Virat Kohli ने  RCB के लिए लगाई 'डबल सेंचुरी' 
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आरसीबी के  कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम  कर लिया  ।   विराट    एक आईपीएल टीम की ओर से 200 वां मैच खेलने वाले  खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि केकेआर और   आरसीबी के बीच अबु धाबी में  मैच खेला जा  रहा है, विराट कोहली के आईपीएल करियर के लिए   200 वां मैच है।

Breaking ,IPL 2021 KKR और RCB की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें

विराट कोहली    शुरुआत से ही यानि साल 2008 से   आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं । विराट से पहले  महेंद्र सिंह धोनी,   रोहित  शर्मा,  दिनेश कार्तिक और  सुरेश रैना आईपीएल में   200 या उससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। विराट कोहली का बतौर कप्तान  यह   133 वां मैच है ।    60 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है , वहीं  65 मैच में टीम को   हार झेलनी पड़ी है।

Breaking, IPL 2021 KKR VS RCB  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला 
 


विराट कोहली अब तक आरसीबी को खिताब नहीं दिला सके हैं।  वैसे विराट कोहली     इस सीजन के तहत ही  इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। पर विराट कोहली ने यह भी साफ कर दिया है कि वह  कप्तानी भले  ही छोड़ दें लेकिन बतौर  खिलाड़ी आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे।

KKR vs RCB  Dream 11 Team Prediction आज के मैच में  इन  खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव 

विराट कोहली का  आरसीबी से लगाव है और यह बात वह कई बार जाहिर कर  चुके हैं। यही वजह है कि  विराट कोहली इसी फ्रेंचाईजी के लिए मैदान पर  खेलना चाहते हैं। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का शानदार प्रदर्शन रहा है और वह खिताब की दावेदार  मानी जा रही है।