Samachar Nama
×

KKR vs RCB  Dream 11 Team Prediction आज के मैच में  इन  खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव 

RCB vs KKR Dream 11  IPL 2021

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।।  आईपीएल 2021 के  31 वें मैच में सोमवार को    कोलकाता नाइटराइजडर्स का सामना  आरसीबी से होने वाला है । दो बार की चैंपियन टीम केकेआर के लिए आरसीबी के खिलाफ जीत आसान नहीं रहने वाली है ।

IND VS NZ रांची के JSCA स्टेडियम में  खेला जा सकता है भारत -न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच
 

RCB vs KKR IPL 2021

दरअसल इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली  केकेआर के लिए  14 वें सीजन का पहला चरण   अच्छा नहीं रहा था , कोलकाता की टीम  दो ही जीत  दर्ज कर  पाई थी। दूसरी ओर     आरसीबी की टीम  ने   शानदार प्रदर्शन करते हुए    5 मैचों के तहत जीत दर्ज की थी।   दोनों टीमों के बीच    अब तक आईपीएल  में  बराबरी टक्कर देखने को मिली है।  

 Virat Kohli के इस बड़े फैसले पर  Gautam Gambhir ने उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

RCB vs KKR IPL 2021

  कोलकाता और बैंगलोर के बीच अब तक  27  मैच खेले गए हैं जिसमें से केकेआर ने  14 तो वहीं आरसीबी ने   13 मैच जीते हैं।   बता दें कि    केकेआर की बल्लेबाजी शुभमन गिल और नीतिश राणा पर काफी निर्भर है।  वहीं  पैट  कमिंस की कमी  को   न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी  पूरी करते नजर आएंगे। आरसीबी के  पास     कोहली  के अलावा       ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स हैं जो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

IPL 2021 KKR पर क्या भारी पड़ेगी RCB, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

RCB vs KKR IPL 2021

देवदत्त पडिक्कल अच्छी बल्लेबाजी के लिए  जाने जाते हैं। इसके अलावा आरसीबी के लिए  गेंदबाजी में हर्षल पटेल  कुछ कमाल कर सकते हैं  ऑरेंज कैप  होल्डर हैं। आरसीबी के लिए स्पिनर  युजवेंद्र चहल  अपने प्रदर्शन से चमकाना चाहेंगे।माना जा रहा है कि आरसीबी  और केकेआर के बीच अबु धाबी में कांटे की टक्कर का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।दोनों टीमों  की निगाहें जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर रहने   वाली हैं। 

KKR vs RCB UUU.jpg

RCB vs KKR Dream11 टीम:

कप्‍तान: विराट कोहली
उप कप्‍तान: आंद्रे रसेल 
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स
ऑल राउंडर: ग्‍लेन मैक्‍सवेल, आंद्रे रसेल
बल्‍लेबाज: विराट कोहली, देवदत्‍त पडिक्‍कल, नीतीश राणा, शुभमन गिल
गेंदबाज: मोहम्‍मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल

Share this story