IND VS NZ रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा सकता है भारत -न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी ख़बर आई है । दअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को JSCA स्टेडियम में टी 20 मैच खेला जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई की अहम बैठक होने वाली है,इसमें दोनों टीमों के बीच होने वाले मैचों को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।
Virat Kohli के इस बड़े फैसले पर Gautam Gambhir ने उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

बता दें कि टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन टी 20 मैच खेलेगी। रांची स्टेडियम में दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। हालांकि रांची स्टेडियम को मेजबानी मिलती या नहीं, इसको लेकर फैसला होगा। रांची में दो साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा सकता है।
IPL 2021 KKR पर क्या भारी पड़ेगी RCB, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी 20 मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा टी 20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी 20 मैचों के साथ ही दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। टेस्ट मैचों का आयोजन 25 से 29 नवंबर तक कानपूर में होगा।
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए Virat Kohli ने फैन्स को दिया है ये भावुक संदेश

दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैचों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही होगा। भारत में लंबे वक्त के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा। इससे पहले इँग्लैंड ने भारत दौरा किया था।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारत का नया टी 20 कप्तान देखने को मिल सकता है। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।


