IPL 2021 KKR पर क्या भारी पड़ेगी RCB, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।. आईपीएल 2021 के 31 वें मैच के तहत सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। केकेआर के लिए इस सीजन के तहत यह मुकाबला अहम होगा । दरअसल कोलकाता 14 वें सीजन के तहत अब तक सात मैचों में से केवल दो मैच जीतने सफल हो पाई है और वह अंक तालिका सातवें स्थान पर है।
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए Virat Kohli ने फैन्स को दिया है ये भावुक संदेश
दूसरी ओर आरसीबी की टीम सात मैचों से पांच जीत के साथ शानदार फॉर्म में है। मुकाबले से पहले हम यहां कोलकाता और बैंगलोर के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 27 बार भिड़ंत हुई है । इन मैचों में से 14 के तहत केकेआर को जीत मिली है, जबकि 13 में आरसीबी की जीत नसीब हुई।
IPL 2021, KKR vs RCB के बीच के मैच को जानिए कब-कहां और कैसे मोबाइल पर देखें LIVE
दोनों टीमों के बीच बराबरी का ही मुकाबला रहा है। पिछली बार आईपीएल 2021 के पहले चरण के तहत कोलकाता और बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई थी। मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली थी। आरसीबी ने उस मैच में केकेआर को 38 रनों से हराया था। मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 204 रन बनाए थे।
IPL 2021 KKR का सामना होगा RCB, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बैंगलोर के लिए मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रनों की तो वहीं डीविलिय्रस ने 34 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना सकी थी।केकेआर के पास वैसे तो अपनी इस हार का बदला लेने का मौका रहने वाला है।दूसरी ओर आरसीबी एक बार फिर से अपना दबदबा केकेआर के खिलाफ कायम करना चाहेगी।