×

IPL 2021  RCB के खिलाफ बल्ले से चमके Evin Lewish, तीन साल बाद आईपीएल में जड़ा अर्धशतक
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। एविन लुईस ने  आरसीबी के खिलाफ   मैच में  बल्ले से  धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। एविन लुईस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में  तीन साल बाद अर्धशतक ठोका  है। एविन लुईस के अर्धशतक के दम पर  ही बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम  149 रन  बनाने में कामयाब रही ।

IPL 2021, RR VS RCB   एविन लुईस ने ठोका अर्धशतक,राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 150 रनों का लक्ष्य

एविन लुईस ने अपने टी 20 करियर का   37 वां अर्धशतक जड़ा । उन्होंने   37 गेंदों में  58 रनों की पारी खेली।इस दौरान  5 चौके और  तीन छक्के भी जड़े। बता दें कि कैरेबियाई बल्लेबाज एविन लुईस  का यह आईपीएल का तीसरा सीजन है  ।2018  में उन्होंने  13 मैच में 20 की  औसत से  382 रन बनाए थे। इस दौरान ही दो अर्धशतक भी जड़े थे लेकिन इसके बाद आईपीएल 2019 में  वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

Arjun Tendulkar ने बीच में छोड़ा IPL 2021 टूर्नामेंट, जानिए आखिर क्यों 

उन्हें सिर्फ तीन मैच में खेलने का मौका मिला । 16 की औसत से   48 रन बनाए । वह आईपीएल 2020 में वह नहीं खेले ।  लेकिन अब मौजूदा सीजन के तहत   तीन मैच में   33 की औसत से   100 रन बना चुके हैं।बता दें कि एविन लुईस आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत ही  राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हैं।

IPL 2021 Eoin Morgan के साथ झगड़ने को लेकर Ashwin  पर भड़का ये कंगारू दिग्गज, कही ये बात

 बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले एविन लुईस ने  टी 20  के 184 मैच   में  32 की औसत से  5304 रन बना चुके थे। 5 शतक और 36 अर्धशतक  लगाए।स्ट्राइक रेट  145 का  रहा है, वहीं  424 चौके और   369 छक्के   लगा चुके हैं। 45 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों में   32 की औसत से   1318 रन बना चुके हैं   2 शतक और  9 अर्धशतक लगाए हैं। 103  छक्के भी उन्होंने लगाए।