×

IPL 2021 KKR की लगी लॉटरी, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले केकेआर टीम को बड़ी ख़ुशख़बरी मिली है । दरअसल  टीम का एक स्टार खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है। पिछले   कुछ वक्त से अपनी चोट की वजह से मैदान  से दूर  चल रहे शुभमन गिल अब शानदार फॉर्म में लौट आए हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई हैं।

Birthday Special टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं Ashwin, रिकॉर्ड  देते हैं गवाही 

 टूर्नामेंट के शुरु होने  से पहले अभ्यास मैच खेल रही हैं। केकेआर की टीम ने अबुधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में  इंट्रास्क्वॉड मैच खेला । यह मुकाबला   नीतिश राणा और बेन कटिंग की एकादश  के बीच खेला गया । मुकाबले में गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी  की और  फिफ्टी जड़ी।  शुभमन गिल  शातक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी जबरदस्त रही।  

 Breaking PAK vz NZ सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा  किया रद्द 

गौरतलब  हो कि आईपीएल  2021 के पहले चरण में    इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम केकेआर  7 मैचों में केवल  दो ही जीत हासिल कर पाई थी ।  जिसके दम पर केकेआर  की टीम  प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर  पर है। ऐसे में अगर केकेआर को प्लेऑफ   में जगह बनानी है तो उसे बाकी  7 मैचों में से   कम से कम   5 मैच जीतने पड़ेंगे।   

Virat Kohli के T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से नाराज हुआ ये दिग्गज, फैसले पर उठाए सवाल 

  बता दें कि  कोरोना वायरस की  वजह से आईपीएल 2021 को मई के महीने में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था।  टूर्नामेंट में तब   29 मैच हो  सके थे।  आईपीएल के इस सीजन के  अब बाकी बचे हुए मैच दूसरे चरण के  तहत खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होगा। केकेआर को  20 सितंबर को आरसीबी  से भिड़ंना है।