जानिए कब किया जाएगा IPL 2022 Mega Auction का आयोजन, बड़ी जानकारी आई सामने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के अगले सीजन से दो नई टीमें और खेलती हुई नजर आएंगी। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है जिसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ख़बरों की माने तो आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में होने की संभावना है, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है ।
धोनी-कोहली नहीं, बल्कि Ashwin ने इस खिलाड़ी को बताया अपना हीरो, लेते हैं प्रेरणा
इससे पहले ख़बर आई थी कि आईपीएल 2022 का आगाज अगले साल अप्रैल के पहले हफ्ते में होगा और फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। आईपीएल 2022 के लिए रिटेंशन पॉलिसी की बात की जाए तो हर फ्रेंचाईजी अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
IPL Retention जानिए क्या है नियम, कितने खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
टीम चाहें तो सभी खिलाड़ियों को रिलीज भी कर सकती हैं। अगर फ्रेंचाईजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पास दो विकल्प होंगे। पहला तो यह है कि तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी रिटेन करे, या फिर दो विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी।
IND vs NZ क्या Ajinkya Rahane होंगे टीम इंडिया से बाहर, हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान
आईपीएल 2022 के लिए टीमों के पर्स में 90 करोड़ रूपए होंगे , लेकिन चार खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद यह रकम कम हो जाएंगी। रिटेंशन किए जाने वाले खिलाड़ियों का ऐलान 30 नवंबर को किया जाना तय है । इसके बाद तय होगा कि कौन से खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जाएंगे। आईपीएल के दो नई टीमों के पास भी मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को जोड़ने का विकल्प है। दो नई टीमों की एंट्री के बाद आईपीएल टूर्नामेंट अब काफी बढ़ा होने जा रहा है।