×

IPL 2022 के लिए किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  2022 के लिए  पुरानी आठ फ्रेंचाइजियों ने  रिटेन किए गए खिलाड़ियों  के नामों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आईपीएल टीमों  के पास अधिकतम  चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था। जिनमें 3 भारतीय और अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हों।

IND vs NZ दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया, Virat के लिए दूसरे टेस्ट की Playing XI से बाहर होगा ये खिलाड़ी
 

इन आठ टीमों के अलावा आईपीएल के दो नई टीमों के पास भी अब  तीन  -तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा।बता दें कि  आईपीएल के मौजूदा  8 टीमों  ने 27  खिलाड़ियों को रिटेन  किए हैं , जिसमें 8 विदेशी  खिलाड़ी हैं।   पांच बार  की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस,    मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स  और केकेआर ने  सिर्फ ही  4-4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है । वहीं  3-3  खिलाड़ी आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किए हैं।

Ashes Series में ये स्टार होगा AUS का नया विकेटकीपर,  Tim Paine की लेगा जगह 
 

 वहीं पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बता दें कि   हर टीम के पास 90 करोड़ का पर्स है, लेकिन इन  खिलाड़ियों को  रिटेन होने के बाद  टीमों के पर्स में रकम भी कम होगी।रिटेन हुए महंगे   खिलाड़ियों की बात की जाए तो  इसमें भारतीय  ही रहे हैं।आईपीएल के अगले सीजन से पहले  मेगा ऑक्शन होना है जिसमें टीमों के पास   नए खिलाड़ियों पर  दांव लगाने  का मौका होगा।

 Big Breaking IPL 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी  भी खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद   सभी टीमें पूरी तरह से बदलने वाली हैं। ऐसे में अगला सीजन काफी  रोमांचक होगा,  जहां  हर टीम  नए अंदाज में नजर  आने वाली है। दो नई टीमों की एंट्री से यह लीग और बड़ी हो गई है।आईपीएल के मेगा ऑक्शन को लेकर   भी  चर्चाएं है जिसका आयोजन  दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में हो सकता है।
 

IPL 2022 के लिए रिटन हुए  खिलाड़ियों की देखें पूरी लिस्ट
पंजाब किंग्स की रिटेनशन लिस्ट
1. मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)

2. अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) 
चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

1. रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये) 
2. एम एस धोनी (12 करोड़ रुपये) 

3. मोईन अली (8 करोड़ रुपये)

4. रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये) 

दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया

1. रिषभ पंत (16 करोड़) 

2. अक्षर पटेल (9 करोड़)

3. पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़)

4. एनरिच नॉर्खिया (6.5 करोड़) 

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

1. केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)

2. अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)

3. उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

1- रोहित शर्मा

2- जसप्रीत बुमराह

3- कीरोन पोलार्ड

4- सूर्यकुमार यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन

1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये में )

2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये में ) 

3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये में )

कोलकाता ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आंद्रे रसेल

वरुण चक्रवर्ती

वेंकटेश अय्यर

सुनील नारायण

राजस्थान रॉयल्स ने इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

संजू सैमसन

जॉस बटलर

यशस्वी जायसवाल