IPL 2021 में Amit Mishra रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे Lasith Malinga का बड़ा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अमित मिश्रा लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल मलिंगा का आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है।मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं और पर वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।ऐसे में अमित मिश्रा के पास आसानी से मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा ने 166 विकेट लिए हैं और मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 5 विकेट की और दरकार है।
T20 World Cup से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं।उन्होंने अब तक 164 मैच में 156 विकेट लिए हैं । ड्वेन ब्रावो के नाम भी इतने ही विकेट हैं। इसके बाद हरभजन सिंह हैं जिनके नाम 150 विकेट, वहीं आर अश्विन ने 139, सुनील नरेन ने 130 विकेट और युवेंद्र चहल ने 125 विकेट लिए हैं।
Virat Kohli के सपोर्ट में आए महान Kapil Dev, कह दी ऐसी बात आलोचकों का हो जाएगा मुंह बंद
बता दें कि आईपीएल में अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें 7 स्पिनर्स हैं । आईपीएल में स्पिन गेंदबाज सिर्फ विकेट लेने में नहीं बल्कि किफायती गेंदबाजी के मामले में भी तेज गेंदबाजों पर हावी हैं लीग के इतिहास में अगर बेस्ट इकोनॉमी रेट वाले टॉप 10 गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें 8 स्पिनर्स हैं।
T20 World Cup Rishabh Pant की बढ़ गई टेंशन, प्लेइंग XI में ये खिलाड़ी काट सकता है पत्ता
वहीं इस सूची के तहत सनराइजर्स के राशिद खान सबसे आगे हैं। उनका इकोनॉमी 6.23 का है । वही दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं उनका इकोनॉमी रेट 6.57 है।ग्लेन मैक्ग्रा (6.61), मुथैया मुरलीधरन (6.67), वेन डर मर्व (6.74), जयंत यादव (6.74), सुनील नरेन (6.78), डेनिएल विटोरी(6.78), रविचंद्रन अश्विन(6.90) और डेल स्टेन(6.91) का नाम आता है।