IPL 2021 CSK और RCB की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, देखें यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में रविवार 26 सितंबर को डबल हेडर रहा, जहां दो बड़े मुकाबले खेले गए। पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना केकेआर से हुआ। अबु धाबी में खेले गए इसमैच के तहत चेन्नई ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मुकाबले में केकेआर ने सीएसके के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था , जिसे धोनी के टीम ने हासिल किया।
IPL 2021रोहित के धुरंधरों पर भारी पड़ी विराट सेना, बैंगलोर ने मुंबई को 54 रनों से हराया
वहीं दूसरे मैच के तहत आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई। दुबई में खेले गए मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 54 रनों से जीत दर्ज की। मैच में बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 111 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई और हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2021, RCB vs MI मैक्सवेल और कोहली ने ठोके अर्धशतक, बैंगलोर ने मुंबई को दिया 166 रनों का लक्ष्य
चेन्नई और आरसीबी की जीत के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हो गया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके जीते के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।चेन्नई के कुल 16 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर दिल्ली कैपटिल्स है जिसके भी 16 अंक हैं। लेकिन चेन्नईऔर दिल्ली की रन रेट में फर्क है।
आरसीबी कीटीम जीत केसाथ तीसरे स्थान पर और उसके 12 अंक हो गए हैं। वहीं केकेआर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के 8-8 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 1 जीत के साथ दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में मौजूद है ।प्लेऑफ कीरेस अब रोमांचक हो गई है और जल्द ही तय हो जाएगा कि कौन चार टीमें क्वालिफाई करेंगी।