Samachar Nama
×

IPL 2021रोहित के धुरंधरों पर भारी पड़ी विराट सेना,  बैंगलोर ने मुंबई को 54 रनों से हराया
 

RCB VS MI-123

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 का    39 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को  खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत   आरसीबी को    54 रनों से हार का सामना करना  पड़ा। मुकाबले में  मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी का फैसला लिया।

IPL 2021, RCB vs MI मैक्सवेल और कोहली ने ठोके अर्धशतक, बैंगलोर ने मुंबई को दिया 166 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली और  ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर 20  ओवर में  6 विकेट पर 165 रन बनाए।  ग्लेन मैक्सवेल ने  37 गेंदों में    56 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली ने   42 गेंदों में 51 रन बनाए। इसके अलावा  श्रीकर   भारत ने  24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।

IPL 2021, CSK vs KKR चोटिल  फाफ डुप्लेसिस बने सुपरमैन, बाउंड्री लाइन पर लिया हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट बुमराह ने लिए , वहीं    ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। दूसरी  ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी   मुंबई इंडियंस की टीम  18.1 ओवर में 111 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान रोहित शर्मा ने खेली । हिटमैन रोहित ने  28 गेंदों में 43 रनों की पारी  खेली।

IPL 2021 रोमांचक मैच में CSK ने KKR को 2 विकेट से दी करारी मात, जानिए पूरे मैच का हाल  

वहीं  क्विंटन डीकॉक ने  23 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।दूसरी ओर  आरसीबी के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।वहीं   युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए । इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने  एक विकेट लिया। बता दें कि जीत के साथ ही आरसीबी ने दो अंक अर्जित किए हैं।वहीं हार के बाद मुंबई इंडियंस संकट  में फंस गई और उसके प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर संकट खड़ा होने वाला है।mi--1122

Share this story