IPL 2021, SRH vs RR मैच में हुआ टॉस, देखें हैदराबाद और राजस्थान की Playing XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में आज यानि सोमवार को सनराइजर्स हैदरबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर हो रही है। यह सीजन का 40 वां मैच है जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के हिसाब से 7.30 बजे से खेला जा रहा है।इससे पहले मुकाबले शाम 7 बजे टॉस हुआ। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
Breaking, IPL 2021, SRH vs RR राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमनस के हाथों में है,वहीं राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स को अगर आईपीएल में खिताब जीतना है तो जीत हासिल करके ही आगे बढ़ना होगा।
IPL 2021 Harshal Patel का Purple cap पर दावा हुआ मजबूत , जानिए किसके पास है Orange Cap
अगर आईपीएल इतिहास में नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स बराबरी पर नजर आती हैं। आईपीएल में दोनों फ्रेंचाईजी कुल 14 बार एक दूसरे के खिलाफ उतरी हैं । दोनों ही टीमों ने सात-सात बार जीत दर्ज की है ।इस मुकाबले को जीतने वाली टीम निश्चित तौर पर बढ़त प्राप्त कर लेगी।
SRH vs RR Dream 11 Team Prediction अपनी ड्रीम 11 टीम में इन 11 खिलाड़ियों को करें शामिल, होगा फायदा
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर कर सकते हैं।अब तक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत जबरदस्त कांटे की टक्कर ही मैच ही देखने को मिले माना जा रहा है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच भी रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।