IPL 2021, SRH VS CSK सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रखा 135 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 44 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत जारी है । शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाने में सफल रही ।
IPL 2021 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये 4 टीमें
चेन्नई को जीत के लिए 135 रन बनाने होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज यहां सबसे बड़ी पारी रिद्धिमान साहा ने खेली । उन्होंने 46 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली । वहीं अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने भी 18-18 रनों की पारी का योगदान दिया।इसके अलावा राशिद खान ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली।वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट जोश हेजलवुड ने लिए।
IPL 2021, SRH vs CSK इस Playing XI के साथ उतरीं चेन्नई और हैदराबाद , देखें दोनों टीमें
वहीं ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए। इसके अलावा शर्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।शारजाह के छोटे मैदान पर हैदराबाद ने काफी छोटा स्कोर बनाया है और ऐसे में उस पर हार खतरा मंडरा गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी लाइनअप अच्छी और वह हैदराबाद के दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स अगर यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो आसानी से प्लेऑफ का टिकट ले लेगी।जीत के साथ ही सीएसके के 18 अंक हो जाएँगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली इस सीजन के पहली टीम बन सकती है।