Samachar Nama
×

IPL 2021 को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये 4 टीमें 

IPL 20210-11--11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पू्र्व क्रिकेटर   और कमेंटेटर  आकाश चोपड़ा अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।  अब उन्होंने आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है । आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईपीएल 2021  में   कौन सी चार टीमें क्वालिफाई करने वाली हैं।

IPL 2021, SRH vs CSK इस  Playing XI के साथ उतरीं चेन्नई और हैदराबाद , देखें दोनों टीमें 
 


IPL

आकाश चोपड़ा ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल आईपीएल के लिए प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी। आकाश चोपड़ा  ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि चेन्नई और दिल्ली को लेकर तो कोई  संदेह नहीं है।उम्मीद है कि आरसीबी अंतिम  चार तक  पहुंच जाएगी।  लेकिन टीम के लिए  मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला होने जा रहा है।

Breaking IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस , सनराइजर्स  हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी
 


IPL 2021: बिना खेले ही आईपीएल से बाहर हुए सचिन के बेटे Arjun Tendulkar, इस खिलाड़ी ने ली जगह

आकाश चोपड़ा का मानना है कि   मुंबई इंडियंस  इस साल  आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई  नहीं कर पाएगी। उनका मानना है कि  केकेआर ज्यादा दमदार लग रही है । चोपड़ा ने कहा कि मेरा ये मानना है कि अगर केकेआर  खुद के खिलाफ गोल नहीं मारेगी तो वो प्लेऑफ  में जगह बना लेंगे ।अगर आंद्रे रसेल फिट हुए तो सेल्फ गोल नहीं होगा , लेकिन  अब जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन फॉर्म नहीं तो यह सेल्फ गोल  हो सकता है।

 BCCI  का बड़ा फैसला, भारत vs पाकिस्तान  मैच के अगले दिन IPL को मिल जाएंगी दो नई टीमें

 

Aakash Chopra-1-1

आकाश चोपड़ा का मानना है कि   मोर्गन जल्द फॉर्म में  वापसी करेंगे।बता दें  कि आईपीएल  की प्वाइंट्स  टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स  टॉप पर है। वहीं   दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के  16-16 अंक हैं। विराट कोहली की टीम  14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। देखने वाली बात यह रहती है कि आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं।

Aakash Chopra

Share this story