Samachar Nama
×

Breaking IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस , सनराइजर्स  हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी

SRH vs CSK1011-11-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के    44 वें मैच के तहत गुरुवार को  सनराइजर्स हैदराबाद का सामना   चेन्नई सुपरकिंग्स   से होना है । टूर्नामेंट   यह मुकाबला   शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला  जा रहा है। इस मुकाबले  में   चेन्नई सुपरकिंग्स  ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी  का फैसला लिया है।

 BCCI  का बड़ा फैसला, भारत vs पाकिस्तान  मैच के अगले दिन IPL को मिल जाएंगी दो नई टीमें

बता दें कि आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें प्लेऑफ  का टिकट लेने पर होंगी। दरअसल  चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा समय में  16 अंक लेकर  प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने  इस सीजन के तहत 10 मैचों  में से    8 के तहत जीत दर्ज की  है। चेन्नई  सुपरकिंग्स   एक जीत   यानि दो अंक लेकर प्लेऑफ के  लिए क्वालिफाई कर लेगी।

 IPL 2021  Eoin Morgan के साथ हुए झगड़े पर  R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा

दूसरी ओर हैदराबाद की टीम है  जो चेन्नई सुपरकिंग्स से विपरित स्थिति में है।  हैदराबाद ने  इस सीजन के तहत  अपने खेले  10 मैचों में से    दो के तहत जीत दर्ज की है। हैदराबाद की टीम    4 अंक लेकर  अंक तालिका में सबसे आखिर में है । यही नहीं  सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से भी  बाहर हो चुकी है।

 IPL 2021  राजस्थान के खिलाफ Virat Kohli ने की तेजतर्रार फील्डिंग, जमकर वायरल हो रहा  VIDEO

 हैदराबाद की टीम   अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी ।  केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अपने   बाकी  बचे हुए  मैचों के तहत जीत दर्ज करके     खुद को  प्वाइंट्स टेबल में सम्मानजनक स्थिति में पहुंचने पर होंगी।

 पिछले मैच में जीत  दर्ज करके  हैदराबाद की टीम लय में लौटी है और ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स को   कड़ी चुनौती दे सकती है।केन विलियमसन की टीम के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भले ही भारी हो , लेकिन  सीएसके   बिल्कुल भी  हैदराबाद को कम आंकने की गलती नहीं करना चाहेगी।

:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

Share this story