IPL 2021 Eoin Morgan के साथ हुए झगड़े पर R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आर अश्विन पर खेल भावना को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर का इयोन मॉर्गन के साथ झगड़ा हुआ था। इस मामले में आर अश्विन को आलोचना का सामना भी करना पड़ा ।हालांकि मोर्गन के साथ मैदान पर हुए विवाद को लेकर स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अब खुद इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। गौरतलब हो कि आईपीएल 2021 के 41 वें मैच में आर अश्विन और केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन बीच मैदान पर भिड़ गए थे।
IPL 2021 राजस्थान के खिलाफ Virat Kohli ने की तेजतर्रार फील्डिंग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

विवाद तब शुरु हुआ जब केकेआर के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई । अश्विन ने इसके बाद दूसरा रन चुराने का प्रयास किया ।मॉर्गन को लगा यह खेल भावना के अंतर्गत नहीं था और टिम साऊदी ने जब अश्विन को आउट किया तब मोर्गन ने यही बात अश्विन से कही थी।
T20 WC से पहले Ishan Kishan और Suryakumar Yadav का फ्लॉप शो देख भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

अश्विन और मोर्गन के बीच जब बहसबाजी हो रही थी तब ने बीच बचाव कर मामले को संभाला था। बता दें कि इस घटना के बाद अश्विन की कंगारू दिग्गज शेन वॉर्न ने आलोचना की । वहीं मोर्गन ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए अश्विन को दोषी ठहराया था। हालांकि अब इस पूरे मामले में आश्विन ने सिलसिलेवार ट्विटर कर अपनी बात रखी है।
IPL 2021 SRH vs CSK हैदराबाद की भिड़ंत होगी चेन्नई से , जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, जब मैंने फी्डर को थ्रो करते देखा तो मैं दौड़ने के लिए मुड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी। अगर मैं इसे देखता तो क्या मैं दौडूंगा ? बेशक मैं करूंगा मुझे इसकी अनुमति है क्या मैं मैं मॉर्गन के कहने से खराब हो जाता हूं, नहीं ऐसा नहीं है। अश्विन ने एक अन्य ट्वीट में लिका, क्या मैंने लड़ाई की? नहीं मैं अपने लिए खड़ा हुआ , वही किया जो मुझे मेरे माता -पिता और शिक्षकों ने सिखाया ।आप भी अपने बच्चों को खड़ा होना सिखाए। न और साउदी की क्रिकेट की दुनिया में वह जो चाहे उसे सही या गलत मान सकते हैं लेकिन उसूलों की बात करते हुए गलत शब्दों को प्रयोग करने का उनका हक नहीं है। इसके अलावा अश्विन ने और भी कई बातें अपने ट्वीट्स में कही हैं।

1. I turned to run the moment I saw the fielder throw and dint know the ball had hit Rishabh.
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) September 30, 2021
2. Will I run if I see it!?
Of course I will and I am allowed to.
3. Am I a disgrace like Morgan said I was?
Of course NOT.
right to take a moral high ground and use words that are derogatory.
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) September 30, 2021
What’s even more surprising is the fact that people are discussing this and also trying to talk about who is the good and bad person here!
To all the ‘Cricket is a gentleman’s game’ fans in the house’:⬇️⬇️⬇️
Give your heart and soul on the field and play within the rules of the game and shake your hands once the game is over.
The above is the only ‘spirit of the game’ I understand.
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) September 30, 2021

