Samachar Nama
×

IPL 2021 SRH vs CSK हैदराबाद की भिड़ंत होगी चेन्नई  से , जानें पिच रिपोर्ट और मौसम  का हाल 

PITCH

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। शारजाह के  ऐतिहासक मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स  का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम  7.30  बजे से खेला जाएगा।चेन्नई की टीम  जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी।वहीं प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम   सम्मान की लड़ाई लड़ेगी।

INDW vs AUSW Day Night Test स्मृति मंधाना  ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कंगारू गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
SRH vs CSK

मुकाबले से पहले हम यहां शारजाह की पिच और मौसम की बात करने जा रहे हैं। बता दें कि शारजाह की पिच सभी   खिलाड़ियों के लिए   फायदेमंद साबित हो सकती है। बल्लेबाजों के लिए    अच्छी  बात यह है कि शारजाह का मैदान छोटा है जहां छक्के -चौकों की बरसात  आसानी से की जा सकती है।आज के मैच  में धोनी, रैना, डुप्लेसिस,  केन विलियमसन  और जेसन रॉयल्स  जैसे  बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा शारजाह के मैदान पर पेश कर सकते हैं और रनों की  बारिश  कर सकते हैं।

T20 World Cup में Virat Kohli से ज्यादा ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए होगा खतरा 
 

SRH vs CSK

दूसरी  ओर यहां की पिच पर   गेंदबाजों को भी   फायदा मिलता है । बीच के ओवरों में  स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं ।अब तक शारजाह में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बेहतर स्थिति में रही है। मौसम की बात की जाए तो शारजाह में बारिश की कोई उम्मीद नहीं  है।    दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यहां की गर्मी   परेशान कर सकती हैं ।

IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई के खिलाफ  हैदराबाद का कैसा रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से समझिए
 


SRH-1-101101-1-1--

दिन   में अधिकतम तापमान   38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान  2डिग्री सेंटीग्रेड  तक रहेगा।शारजाह के मैदान पर हैदराबाद और चेन्नई के बीच हाईस्कोरिंग मैच की उम्मीद  की जा रही है।तमाम क्रिकेट फैंस की  निगाहें  भी  इस मैच   पर  खासतौर से रहने वाली हैं। 

SRH-1-101101-1-1--

Share this story