×

IPL 2021, SRH vs CSK इस  Playing XI के साथ उतरीं चेन्नई और हैदराबाद , देखें दोनों टीमें 

 

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 सीजन का    44 वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स  आमने -सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो गया था जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह मैच काफी अहम है।

Breaking IPL 2021, SRH vs CSK चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस , सनराइजर्स  हैदराबाद करेगी पहले बल्लेबाजी

दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स एक  और जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। चेन्नई ने अब तक    इस सीजन के तहत 8 मैच जीतकर  16 अंक अर्जित कर लिए हैं। दूसरी ओर हैदराबाद  के  पास खोने के लिए कुछ  भी नहीं क्योंकि वह प्लेऑफ की रेस से  बाहर हो चुकी है। आज के मैच के तहत  हैदराबाद की टीम  मैदान पर खुलकर खेलेगी।  

 BCCI  का बड़ा फैसला, भारत vs पाकिस्तान  मैच के अगले दिन IPL को मिल जाएंगी दो नई टीमें
 


बता दें कि इस सीजन के तहत ही जब पिछले मैच के तहत     दोनों टीमों का आमना -सामना हुआ था तो     धोनी की  चेन्नई सुपरकिंग्स  ने बाजी मारी थी ।उस  मैच के तहत  हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए  20 ओवर में  171 रन बनाए थे, वहीं इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने   18.3 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया था ।

 IPL 2021  Eoin Morgan के साथ हुए झगड़े पर  R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा

चेन्नई के  लिए उस मैच में   रितुराज गायकवाड़ ने    सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों  को देखें तो यहां तो यहां भी  चेन्नई का पलड़ा भारी है ।  चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब  तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं ।जिसमें से चेन्नई ने  11 मैच जीते हैं तो वहीं  सनराइजर्स हैदराबाद ने  चार मुकाबले जीते हैं।

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड