IPL 2021, RCB vs MI मुंबई इंडियंस में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी,जानें कैसी है विराट सेना, देखें दोनों प्लेइँग xi
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आज यहां रविवार को आईपीएल 2021 में 39 वें मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने -सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीमें हैं।
IPL 2021, CSK VS KKR कोलकाता ने चेन्नई को दिया जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य
ऐसे में मुंबई और बैंगलोर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के मौजूदा प्रदर्शन की बात की जाए दोनों की निगाहें प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर हैं। आरसीबी की टीम 9 मैचों में से 5 जीत के सात 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
IPL 2021, CSK vs KKR जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें, देखें प्लेइंग XI
वहीं मुंबई इंडियंस 9 मैचों में से चार जीत के साथ 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दूसरे चरण के तहत आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने अपने खेले दोनों ही मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आरसीबी पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा अब तक भारी रहा है।
अब तक हुए मैचों में से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं विराट कोहली की टीम 11 बार जीत चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज में खेला गया था । बैंगलोर ने इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी।इस बार के मैच में मुंबई इंडियंस और आरसीबी में से कौन सी टीम बाजी मारती है यह देखने वाली बात रहती है।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (W), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट