Breaking, IPL 2021 SRH vs PBKS सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदरबाद की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया है।
IPL 2021 SRH vs PBKS जानिए कब -कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं LIVE
आज यहा पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल के हाथों में, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व केएल राहुल कर रहे हैं। बता दें कि दोनों टीमों के लिए मौजूदा सीजन खास नहीं रहा है। अंक तालिका की बात की जाए तो पंजाब की टीम 9 मैच खेलकर तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है। वहीं हैदराबाद की टीम 8 मैचों में केवल एक मैच जीतकर दो अंक के साथ आखिरी स्थान पर । पंजाब और हैदराबाद ऐसी टीमें हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं।
IPL 2021 क्या RCB के खिलाफ खेलेंगे Hardik Pandya , आया बड़ा अपडेट
पंजाब के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। पंजाब के कप्तान केएल राहुल के बल्ले से अब तक 18 छक्के निकले हैं। केएल राहुल ने अब तक इस सीजन के तहत 380 रन बनाए हैं। इस सीजन के तहत हैदराबाद और पंजाब एक दूसरे भिड़ंने जा रही हैं।
IPL 2021,DC vs RR दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य
इससे पहले फर्स्ट फेज के तहत दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई थी। पहले चरण के तहत 21 अप्रैल 2021 को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी जहां हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था, जिसमें पंजाब की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में केवल 120 रन ही बना पाई । वहीं जवाब में हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 121 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही थी।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद