×

Breaking, IPL 2021 KKR VS RCB  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क। आईपीएल 2021 के  31 वें मैच के तहत सोमवार को  कोलकाता नाइट राइडर्स और   आरसीबी आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के   बीच  अहम मुकाबला  अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जा रहा है।   ख़बर लिखे जाने  तक मुकाबले में टॉस  हो चुका था  जहां  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

KKR vs RCB  Dream 11 Team Prediction आज के मैच में  इन  खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव 
 

आज यहां   आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में  है, वहीं कोलकाता का नेतृत्व  इयान मोर्गन कर रहे हैं। मौजूदा सीजन के तहत बात की जाए तो   आरसीबी का शानदार प्रदर्शन रहा है। बैंगलोर ने अपने  खेले  7 मैचों में से  पांच के तहत जीत दर्ज की  है।वहीं  दूसरी ओर  कोलकाता   की बात  की जाए तो उसकी हालत खस्ता है।

IND VS NZ रांची के JSCA स्टेडियम में  खेला जा सकता है भारत -न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच

केकेआर ने  अब तक    सिर्फ दो मैचों के तहत ही जीत दर्ज है।   आज के मैच के तहत  बैंगलोर की टीम जीत दर्ज करके  प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति  और मजबूत करना चाहेगी। वहीं   केकेआर की टीम के लिए  भी जीत जरूरी है । आपको बता  दें कि   आरसीबी  और  केकेआर के बीच जब पहले चरण के  तहत भिड़ंत हुई थी तो  आरसीबी की टीम केकेआर पर भारी पड़ी थी ।

 Virat Kohli के इस बड़े फैसले पर  Gautam Gambhir ने उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
 

हालांकि  अब  केकेआर के पास  आरसीबी से अपनी हार का बदला लेने का मौका रहने वाला है। माना जा रहा है कि  आज यहां मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच जबरदस्त कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वैसे  दोनों टीमों के  पास  मैच जिताऊ  खिलाड़ी हैं जो   शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।  देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम  आज यहां जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है।
 

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (W), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (W), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल