×

IPL 2021 MI vs PBKS इन खिलाड़ियों  के साथ उतरी सकती हैं  मुंबई और पंजाब, देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 में  आज डबल हेडर  के तहत दूसरे मैच के तहत मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला  शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमें अपने 10-10 मैच  खेल चुकी  है और इनमें से पंजाब और मुबई ने      चार-चार मैच जीते हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए  मुंबई इंडियंस  और पंजाब किंग्स के लिए   इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी होगा।

IPL 2021, KKR vs DC कब-कहां और कैसे  देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट,  जानिए  सब कुछ यहां
 

डिफेंडिंग  चैंपियन मुंबई इंडियंस  दूसरे फेज  में अभी तक एक  भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। वहीं पंजाब ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है और ऐसे में टीम के होसले बुलंद हैं। मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ईशान किशन , सूर्यकुमार  यादव  और क्रुणाल पांड्या तीनों अच्छी  फॉर्म नहीं में  नहीं हैं।  

IPL 2021, KKR vs DC  किन  खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी कोलकाता -दिल्ली , जान लीजिए प्लेइंग XI
 

क्रुणाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड निचले क्रम में रन नहीं बना पा रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह तो फॉर्म  में दिखे , लेकिन  ट्रेंट बोल्ट अभी तक जलवा नहीं दिखा सकें।  स्पिनर राहुल चाहर का  भी मिला जुला प्रद्रशन रहा है। पंजाब किंग्स के लिए  कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल फॉर्म में चल रहे हैं।

IPL 2021, KKR vs DC कोलकाता की भिड़ंत होगी दिल्ली से , जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 

दूसरे फेज के पहले  मैच में कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल फॉर्म में चल रहे हैं।दूसरे फेज  के पहले मैच में कप्तान   राहुल और  मयंक ने  क्रम से 49 और  67 रनों की  पारी खेली।   पंजाब के गेंदबाज  फॉर्म में हैं।राजस्थान रॉयल्स के   खिलाफ अर्शदीप सिंह ने  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। पंजाब किंग्स के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह करीबी मैचों में   दवाब को ढंग से मैनेज नहीं कर पा  रहा है और  मैच गंवा देता है।


संभावित प्लेइंग-11 

 दिल्ली कैपिटल्स -ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव / स्टीव स्मिथ / सैम बिलिंग्स, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।

कोलकाता नाइट राइडर्स 
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल / शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरायन और प्रसिद्ध कृष्णा।