IPL 2021, KKR vs DC किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी कोलकाता -दिल्ली , जान लीजिए प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2021 में आज डबल हेडर है जहां पहले मैच के तहत शारजाह के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। केकेआर की टीम इस वक्त में 4 मैच में जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं दिल्ली 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। केकेआर के लिए दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौतियां रहने वाली हैं।
IPL 2021, KKR vs DC कोलकाता की भिड़ंत होगी दिल्ली से , जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ फील्डिंग करते हुए आंद्रे रसेल को चोट लग गई थी। हैमस्ट्रिंग की इंजरी से वह अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर रसेल नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह शाकिब अल हसन को मौका दिया जा सकता है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उसकी निगाहें प्लेऑफ का टिकट लेने पर होंगी।
IPL 2021 अब भी ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है Sunrisers Hyderabad, ये है समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं, ऐसे में उनकी जगह टीम में ललित यादव ने ले रखी है।इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम संतुलित नजर आती है। केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स दोनों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं।
IPL 2021 Rajasthan Royals की शर्मनाक हार के बाद जानिए कैसा है Points Table का हाल
ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हालांकि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है यह तो देखने वाली बात रहती है।दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी हैं जो मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स -ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव / स्टीव स्मिथ / सैम बिलिंग्स, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल / शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरायन और प्रसिद्ध कृष्णा।