IPL 2021 DC vs SRH जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं मैच का Live प्रसारण
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 में 33 वें मैच के तहत बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होनी है । दोनों टीमों को बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाला यह मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जबकि मैच में टॉस करीब 7 बजे हो जाएगा।
IPL 2021 Kartik Tyagi की गेंदबाजी के मुरीद हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट करके कही ये बात
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा, वहीं हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। बता दें कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत के साथ किया था और वह यूएई भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी।
IPL 2021 आखिरी ओवर में मैच पलटने के बाद Kartik Tyagi ने बताया अपनी कामयाबी का राज, किया खुलासा
IPL 2021, PBKS VS RR राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, जीत के बावजूद लगा बड़ा झटका
दूसरे चरण के तहत हैदराबाद की टीम को जॉनी बेयरस्टो की कमी खल सकती है , जो दूसरे चरण के तहत टीम के साथ नहीं हैं। हैदराबाद टीम को अगर मुश्किल से अब टूर्नामेंट में निकलना है तो डेविड वॉर्नर को बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी। वहीं केन विलियमसन , मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा, केदार जाधव, अब्दुल समद और विजय शंकर को भी टीम के लिए अहम योगदान देना होगा।दिल्ली और हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।