IPL 2021 Kartik Tyagi की गेंदबाजी के मुरीद हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट करके कही ये बात
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। कार्तिक त्यागी ने पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हारा हुआ मैच जिताने का काम किया । दरअसल पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन की दरकार थी और उनके आठ विकेट बचे थे ।
IPL 2021, DC vs SRH दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, ऐसी होगी दोनों टी्मों की प्लेइंग XI

ऐसे में लग रहा था कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम आसानी से यह मैच अपने नाम कर लेगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी से पासा पलटकर रख दिया। कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करके दिखा दिया है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
IPL 2021 आखिरी ओवर में मैच पलटने के बाद Kartik Tyagi ने बताया अपनी कामयाबी का राज, किया खुलासा

कार्तिक त्यागी से शानदार प्रदर्शन से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी प्रभावित हुए हैं।बुमराह कार्तिक त्यागी की तारीफ में ट्वीट किया । बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या शानदार ओवर था कार्तिक त्यागी। ऐसे दबाव में खुद को शांत रखना और टीम के लिए जीत दर्ज करना, शानदार था, बहुत प्रभावशाली। इस ट्वीट पर कार्तिक त्यागी ने भी जवाब में लिखा-अपने हीरो से तारीफ मिलना बहुत अच्छा लगता है।
IPL 2021, PBKS VS RR राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, जीत के बावजूद लगा बड़ा झटका

गौरतलब हो कि कार्तिक त्यागी आईपीएल 2021 के पहले फेज में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उनकी शानदार वापसी हुई है। कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी के कई गुर सीखे थे। कार्तिक त्यागी के लिए जसप्रीत बुमराह काफी सम्मानीय हैं। पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान की टीम ने दो अंक अर्जित किए हैं।

It feels so great to get appreciation from my hero 😊 https://t.co/R4ZhCLRKc4
— Kartik Tyagi (@tyagiktk) September 21, 2021
It feels so great to get appreciation from my hero 😊 https://t.co/R4ZhCLRKc4
— Kartik Tyagi (@tyagiktk) September 21, 2021

